लियान सान एक भुतिया बच्चा
Crazyhorrormint
लेकर आया है एक ऐसी भूतिया कहानी जो एक जापान अर्बन
लेजेंड
पर आधारित है । इससे पहले आपने कर्ण पिशाचिनी या उर्वशी- एक सच्ची कहानी , चैन सिंल्ग एक तिलिस्मी गांव- भूतिया कहानी , पढ़ा होगा जो हमारी लोकप्रिय कहानियों में से एक है । चलिए अब शुरु करते हैं ।
आपने हमारी पिछली कहानी लाल हवेली- ब्रह्मा राक्षस का घर को पढ़ा होगा| चलिए अब शुरु करते हैं ।
यह
कहानी
जापान
से
आई
है
जहा
एक
गांव
मे
एक
मसहुर
अर्बन
लेजेंड
है।
वैसे
तो
जापान
अपने
अलग
अलग
अर्बन
लेजेन्डस के
लिए
जाना
जाता
है
पर
यह
कहानी
उन्ही
मे
से
एक
है
जिसे
पढ़कर
आप
थोड़ा
डर
का
भी
अनुभव
करेंगे
।
Note: इस कहानी
के
मुख्य
किरेदारे के
नाम
बदल
दिये
गये
है
पर
कहानी
सच्ची
घटना
पर
आधारित
है
और
थोड़े
बहुत
काल्पनिक तथ्यो
को
भी
सामिल
किया
गया
है
।
चलिए
अब
शुरू
करते
हैं
।
मसाई
उन
जोकि
16 साल
की
एक
खुबसुरत लड़की
है
तथा
वह
बायो
मेडिकल
सांइस
कि
स्टूडेंट है
जो
एक
यूनिवर्सिटी मे
पढ़ती
है
तथा
सांम
को
एक
रेस्टोरेंट मे
काम
करके
अपना
घर
खर्च
चलाती
हैं
और
अपनी
मा
के
साथ
एक
छोटे
से
घर
में
रहती
हैं
मसाई
के
पिता
उसकी
मां
को
और
मसाई
को
छोड़कर
बचपन
में
ही
छोड़कर
चले
गए
थे
और
किसी
और
से
शादी
कर
ली
थी
।
तथा
मसाई
को
उसकी
मा
सियान
उन
ने
पाला
था।
मसाई
उन
का
एक
बायफ्रेंड भी
था
जो
कि
मसाई
का
बचपन
का
फ्रेंड
था
और
उसका
नाम
ली
सोंग
था
।
जिसकी
उम्र
लगभग
17 साल
है
।
ली रोज दोपहर के 2 बजे मसाई से मिलने के लिए उसके यूनिवर्सिटी के बाहर आता और मसाई के साथ उसके घर तक उसके साथ ही जाता ली के पास एक इलैक्ट्रिक स्कुटर था जिस पर वह मसाई को रोज घर तक छोड़ता था और उसके बाद वह भी एक सूज सॉप पर काम करने के लिए चला जाता ली एक अनाथ लड़का था जो अपने अंकल के घर पर रहता था तथा उसने मेट्रिक तक की पढ़ाई कि थी और फिर कुछ निजी कारणो के वजह से स्कुल छोड़ दिया था और आगे की पढ़ाई नही की ।और एक सूज सॉप में काम करने लगा।
एक
सांम
की
बात
है
जब
मसाई
अपने
काम
पर
जा
रही
थी
तभी
उसने
रोड
पर
एक
बच्चे
को
देखा
जोकि
लगभग
8 साल
था
और
वह
बच्चा
रोड
के
किनारे
खडे
होकर
आते
जाते
हुए
लोगो
को
देख
रहा
था
मसाई
ने
भी
उस
लड़के
को
देखा
और
वह
वहाँ
से
आगे
चली
गई
।
मसाई
रोज
उसी
रास्ते
से
जाती
थी
पर
उसने
कभी
भी
इस
बच्चे
को
वहा
नही
देखा
था
।
मसाई
करीब
रात
के
11 बजे
अपने
रेस्टोरेंट के
बंद
होने
के
बाद
ही
घर
आती
थी
और
कभी
कभी
ली
उसे
रात
को
लेने
भी
उसके
रेस्टोरेंट चला
जाता
था
और
मसाई
को
उसके
घर
पर
छोड़
देता
था
।
उन्ही
दिनो
जापान
मे
एक
खबर
पूरी
तरह
से
आग
की
तरह
फैली
कि
कई
लोग
अचानक
ही
गुमशुदा हो
चुके
हैं
जिसमे
किशोर
लोग,
जवान
पुरुष
और
स्त्रिया थी
।
जापान
की
पुलिस
उन
सभी
लोगों
को
तलाश
रही
थी
जो
अचानक
ही
गायब
हुए
थे।
पुलिस
का
शक
किसी
किडनैपर पर
था
जो
शायद
लोगों
की
किडपैन
करके
उन्हे
मार
देता
था
या
फिर
किसी
सिरियल
किलर
पर
।
पर
पुलिस
को
कोई
भी
ऐसा
सबुत
नहीं
मिल
रहा
था
जिससे
वह
उन
गुम
हुए
लोगों
के
बारे
मे
कोई
इनफोरमेसन जमा
कर
सके
।
जो
भी
लोग
गुम
हुए
थे
पुलिस
उनकी
तलाश
कर
रही
थी
।
कुछ
दिन
बाद
जापान
में
एक
मसहुर
फेस्टीवेल को
मनाया
जा
रहा
था
जिसमे
लोग
बाजार
में
निकल
कर
खुब
मौज
मस्ती
करते
हैं
और
इस
त्योहार को
धुमधाम
से
मनाते
हैं
।
मसाई
उस
त्योहार वाले
दिन
पूरी
तरह
से
तैयार
हो
कर
घर
से
बाजार
के
लिए
निकली
जहा
पर
ली
और
बाकी
के
कुछ
और
दोस्त
मसाई
का
इंतजार
कर
रहे
थे
।
पर
मसाई
उस
त्योहार को
मनाने
के
लिए
बिलकुल
भी
नही
आई
और
ली
और
मसाई
के
सभी
साथी
बिना
त्योहार को
मनाये
ही
वापस
लौटना
पड़ा
ली
मसाई
के
ना
आने
से
बहुत
दुखी
हुआ
और
वह
रात
मे
मसाई
के
घर
गया
।
Read also: लाल हवेली- ब्रह्मा राक्षस का घर
मसाई
के
घर
पहुंचते ही
ली
को
मसाई
की
मां
सियान
मिली
।
ली
ने
सिंयान
उन
को
त्योहार की
बधाई
दी
और
मसाई
के
ना
आने
का
कारण
पूछा।
जैसे
ही
सियान
ने
ली
से
मसाई
के
त्योहार में
शामिन
ना
होने
खबर
सुनी
वह
पूरी
तरह
से
खबरा
गई
क्युकी
मसाई
सियान
के
सामने
ही
तैयार
होकर
उनसे
मिलने
के
लिए
गई
थी
।
ली
भी
अब
सियान
से
मसाई
के
बारे
मे
सुनकर
चिंतित
हो
गया
तथा
दोनो
लोग
रात
मै
बाहर
सड़को
पर
निकल
कर
मसाई
को
ढूढ़ने
लगे।
दोनो
ने
मसाई
को
बहुत
सारी
जगहो
पर
ढुढ़ा
पर
वह
उन्हें
कही
नही
मिली
।
पूरी
रात
भर
ढुढ़ने
के
बाद
ली
और
सिंयान
पुलिस
स्टेशन
गये
और
मसाई
के
गुम
होने
की
रिपोर्ट लिखवाई
तभी
एक
पुलिस
ऑफिसर्स ने
बताया
कि
इस
इलाके
के
बहुत
सारे
लोग
हर
दो
दिन
के
बाद
गायब
हो
रहे
हैं
पूरे
शहर
में
डर
का
माहौल
है
।
ली
और
सियांन
वापस
घर
आ
गए
ली
ने
सिंयान
को
घर
छोड़
दिया
और
अपने
घर
वापस
चला
गया
।
ली
भी
मसाई
के
ना
मिलने
पर
बहुत
उदास
था
वह
मसाई
को
हर
जगह
तलाश
रहा
था।
दो
दिन
गुजर
चुके
थे
ली
और
सिंयान
को
मसाई
का
कुछ
भी
पता
नहीं
चल
रहा
था
दोनो
बहुत
परेशान
थे
।
ली
जब
सांय
को
मसाई
की
तलाश
कर
रहा
था
तभी
वह
उस
बच्चे
को
देखता
है
जो
रोङ
के
किनारे
खड़ा
हो
कर
लोगो
से
कुछ
बोल
रहा
था
पर
कोई
भी
उस
लड़के
की
बात
नही
सुन
रहे
थे
तभी
ली
उसके
पास
गया
और
उससे
पूछा
कि
क्या
हुआ
है
तुम्हे
? तुम्हारे मम्मी
डैडी
कहा
है
और
तुम
अकेले
यहां
क्या
कर
रहे
हो
।
ली
ने
उस
बच्चे
को
पहले
कभी
भी
उस
जगह
पर
नही
देखा
था
ली
उस
बच्चे
की
मदद
करने
के
लिए
उसके
पास
गया
था।
ली
उस
बच्चे
का
नाम
पूछता
है
तो
वह
बच्चा
अपना
नाम
लियान
सान
बताता
है
।
बच्चा
ली
को
उसके
घर
पर
छोड़ने
के
लिए
कहता
है
और
उसे
अपने
घर
का
पत्ता
बताता
है
।
ली
उस
बच्चे
को
भटका
हुआ
समक्ष
कर
उसके
घर
पर
चला
गया
।
जैसे
ही
ली
उस
बच्चे
के
घर
पहुंचता है
तो
वह
देखता
है
वह
घर
उस
शहर
के
बाहरी
किनारे
पर
है
तथा
घर
की
हालत
बहुत
खराब
है
और
उस
घर
के
पास
बहुत
सारे
छोटे
छोटे
घर
थे
जो
कि
खाली
थे।
घर
को
देखकर
ली
को
थोड़ा
सा
अंसमजस
सा
लगता
है
फिर
भी
वह
घर
के
अंदर
जाता
है
।
और
आवाज
लगाता
है
।
घर
मे
कौन
है
।
क्या
इस
घर
में
कोई
है
।
क्या
कोई
है
यहा
पर
?
घर
मे
अंधेरा
था
और
बस
एक
हल्की
लाल
लाइट
जल
रही
थी
जिससे
घर
के
कुछ
हिस्सो
में
लाल
रोशनी
फैली
हुई
थी
तभी
ली
पीछे
मुङ
कर
देखता
है
।
और
वह
देखता
है
कि
वह
बच्चा
गायब
है
और
तभी
बाहर
का
दरवाजा
पूरी
तरह
से
बंद
हो
जाता
है
।
ली
दरवाजे
को
देखकर
घबरा
गया
तभी
ली
को
किसी
के
रोने
की
आवाज
आई
जो
उस
घर
के
र्फ्स्ट फ्लोर
से
आ
रही
थी
।
ली
घबरा
कर
सीढ़ियों से
होता
हुआ
उपर
फसर्ट
फ्लोर
पर
जाता
है
तभी
रोने
की
आवाज
और
तेज
हो
जाती
हैं
।
ली
उपर
जैसे
ही
पहुंचता है
तभी
उसके
सिर
पर
एक
पीछे
से
कोई
भारी
वस्तु
से
प्रहार
होता
है
और
ली
बेहोश
हो
जाता
है
।
ली
की
जब
आँख
खुलती
हैं
तब
वह
देखता
है
कि
मसाई
उसके
पास
बैठकर
रो
रही
है
ली
अपनी
धुंधली
नजरो
से
मसाई
को
देखता
है
और
हैरान
हो
कर
तुरंत
उठता
है
और
मसाई
को
देखकर
उसे
गले
लगा
लेता
है
।
मसाई
भी
रोते
हुए
ली
से
गले
मिलती
है
ली
मसाई
से
पूछता
है
कि
तुम
यहा
कैसे
पहुंची
कौन
लेकर
आया
है
तुम्हें ?
मसाई
ली
को
बताती
है
कि
वह
बच्चा
जो
रोड
पर
कभी
कभी
दिखाई
देता
है
वही
मुझे
लेकर
आया
है
और
वह
कोई
बच्चा
नही
बल्कि
एक
भुत
है
।
जो
लोगो
को
यह
बताता
है
कि
वह
खो
गया
है
और
फिर
उन्हे
एक
पता
बताकर
वहा
पर
छोड़ने
के
लिए
कहता
है
और
फिर
उन्हे
इस
घर
के
अंदर
लाकर
उन्हें
बंद
कर
देता
है
और
फिर
उनकी
आत्मा
को
निगल
कर
अपनी
भुख
शांत
करता
है
।
यह
सुनते
ही
ली
घबरा
गया
और
उसके
माथे
से
पसीना
बहने
लगा
।
तभी
अचानक
से
उपर
के
फ्लोर
का
गेट
अपने
आप
खुल
गया
और
ठप
ठप
ठप
ठप
की
आवाज
सीढियो
से
आने
लगी।
यह
सुनते
ही
मसाई
भाग
कर
गेट
के
पास
पहुंची
और
तुरंत
गेट
को
पूरी
ताकत
से
बंद
कर
दिया
।
गेट
के
बंद
होते
ही
टक
टक
टक
टक
की
आवाज
आई
जैसे
कोई
दरवाजे
को
पीट
रहा
हो
।
मसाई
और
ली
दरवाजे
के
पास
खड़े
होकर
बस
टक
टक
टक
की
आवाज
को
सुन
रहे
थे
।
दोनो
की
दिल
की
धड़कने
तेज
धङक
रही
थी
और
डर
उनके
अंदर
बढ़ता
जा
रहा
था
।
तभी
उन्होंने देखा
कि
एक
छोटे
बच्चे
की
उंगलिया दरवाजे
के
नीचे
से
अंदर
आ
रही
है
यह
देखते
ही
मसाई
ने
एक
लकड़ी
की
बड़े
से
टुकड़े
उन
उगलियों पर
मारना
शुरू
कर
दिया
जिससे
उस
भुतिया
बच्चे
ने
अपनी
उंगलियां वापस
से
खींच
ली
।
और
रोने
लगा
वह
बच्चा
एक
शैतानी
आवाज
में
रो
रहा
था
जैसे
कोई
शैतान
रो
रहा
हो
।
कुछ
देर
रोने
के
बाद
पूरे
घर
में
शाति
छा
गई
।
तभी
कुछ
देर
बाद
ली
ने
दरवाजा
खोला
दरवाजे
को
खुलते
ही
ली
ने
एक
भुतिया
बच्चे
को
हस्ते
हुए
देखा
जो
बाहर
खड़ा
हो
कर
हंस
रहा
था
।
Read Also:
चैन सिंल्ग एक तिलिस्मी गांव- भूतिया कहानी
ली
उसे
देखकर
डर
कर
अपनी
ही
जगह
पर
खड़ा
हो
गया
जैसे
उसकी
जान
उसके
शरीर
से
बाहर
निकल
गई
हो
।
मसाई
ने
उसे
देखते
ही
झटके
से
दरवाजा
बंद
कर
दिया
और
गेट
से
अड़क
कर
खड़ी
हो
गई
।
तभी
उस
कमरे
के
बाहर
से
बहुत
सारी
भारी
चीजो
के
गिरने
की
आवाज
आने
लगी
और
ऐसा
लग
रहा
था
जैसे
वह
बच्चा
सारी
बड़ी
और
भारी
वस्तुओं को
उठा
उठा
कर
दरवाजे
पर
फेक
रहा
हो
।
जिसके
कारण
दरवाजा
थोड़ा
सा
खुल
जाता
था
और
फिर
बंद
हो
जाता
।
भारी
वस्तुओ
के
दरवाजे
से
टकराने
की
वजह
से
दरवाजा
थोड़ा
सा
खुल
गया
था
तथा
दरवाजे
के
बीच
मे
थोड़ी
सी
जगह
बन
गई
थी
।
जिससे
सब
कुछ
आर
पार
देखा
जा
सकता
था।
तभी
ली
का
फोन
रिंग
हुआ
जिसपे
उसके
सूज
सॉप
के
मालिक
का
फोन
था।
ली
फोन
उठाता
है
पर
उसे
कोई
भी
आवाज
साफ
सुनाई
नही
देती
ली
बार
बार
अपने
मालिक
को
मदद
करने
को
कहता
है
और
उस
जगह
पर
पुलिस
के
साथ
आने
को
कहता
है
पर
उसके
मालिक
तक
उसकी
आवाज
पहुॅच
नही
पाती।
तभी
ली
फोन
की
काटकर
मसाई
की
मॉम
को
कॉल
करता
है
पर
मसाई
की
मॉम
ली
के
फोन
को
नही
उठाती
ली
और
मसाई
कई
बार
सियान
को
कॉल
करते
हैं
पर
कोई
भी
रिसपॉन्स ना
आने
के
कारण
वह
दोनो
हतास
होकर
बैठ
जाते
हैं
तभी
मसाई
पुलिस
को
कॉल
करती
है
पर
तभी
ली
का
फोन
अपने
आप
स्वीच
ऑफ
हो
गया
।
फोन
के
स्विच
ऑफ
होते
ही
मसाई
और
ली
एक
दूसरे
के
चेहरे
को
देखते
है
दोनो
के
चेहरे
पर
एक
डर
साफ
साफ
दिखाई
दे
रहा
था
।
तभी
दरवाजा
पर
कोइ
चीज
टकराती
है
और
दरवाजा
अपने
आप
टुटकर
खुल
जाता
है
।
ली
और
मसाई
दरवाजे
को
देखते
है
तभी
वह
बच्चा
एक
शैतानी
हंसी
मे
हस्ते
हुए
अंदर
आता
है
।
और
मसाई
की
तरफ
बढता
है
।
उस
भुतिया
बच्चे
को
मसाई
की
तरफ
बढ़ता
हुआ
देखकर
ली
उस
भुतिया
बच्चे
के
सिर
पर
लात
मारता
है
जिससे
वह
बच्चा
दीवार
के
नजदीक
जाकर
गिरता
है
।
ली
मसाई
का
हाथ
पकड़
कर
नीचे
की
तरफ
भागता
है
पर
जैसे
ही
ली
और
मसाई
नीचे
पहुँचते है
तो
वो
देखते
हैं
कि
बाहर
जाने
वाला
दरवाजा
भी
बंद
है
ली
उस
दरवाजे
को
खोलने
की
कोशिश
करता
है
पर
वह
दरवाजा
इस
तरह
से
बंद
था
जैसे
किसी
ने
उसे
दीवार
बना
दी
है
।
ली
दरवाजे
को
पूरी
ताकत
से
खोल
रहा
था
।
तभी
वह
भूतिया
बच्चा
पीछे
से
सीढ़ियों पर
आता
है
और
सिढ़ि
पर
खडा
हो
जाता
है
।
ली
और
मसाई
देखते
हैं
कि
उस
भुतिया
बच्चे
की
गर्दन
टुट
कर
पीठ
की
तरफ
लटकी
हुई
है
जिसे
ली
ने
लात
मारकर
तोड
दी
थी।
पर
अब
वह
भुतिया
बच्चा
अपनी
टुटी
हुई
गर्दन
को
उठाता
है
और
पीछे
से
आगे
की
तरफ
मोड़ता
है
जिसे
हड्डी
के
जुड़ने
की
आवाज
कट
कट
आती
है
।
भुतिया
बच्चा
हस्ता
हुआ
नीचे
उतरता
है
और
ली
के
पास
आता
है
और
अपने
नाखुन
को
ली
कि
छाती
मे
चुंभा
देता
है
और
फिर
ली
की
टांग
को
पकड़
कर
गिरा
देता
है
और
ली
की
टांग
को
घसीट
कर
एक
कमरे
की
तरफ
ले
जाता
है
जिससे
मसाई
भी
उन
दोनो
के
पीछे
जाती
है
भुतिया
बच्चा
एक
दिवार
की
तरफ
देखता
है
तभी
उस
दिवार
से
कुछ
ईटे
अपने
आप
निकलकर
मसाई
से
टकराती
है
और
मसाई
नीचे
जमीन
पर
गिर
जाती
है
और
मसाई
के
सिर
से
खुन
बहने
लगता
है
।
ली
मसाई
के
सिर
से
खुन
बहता
हुआ
देख
कर
अपनी
दूसरी
लात
को
उस
भुतिया
बच्चे
के
पेट
पर
मारता
है
जिससे
वह
बच्चा
गिर
जाता
है
।
ली
उठकर
मसाई
के
पास
जाता
है
पर
मसाई
तब
तक
बेहोश
हो
चुकी
थी
।
ली
वापस
से
उस
भुतिया
बच्चे
के
पास
जाता
है
और
जोर
जोर
से
तीन
चार
लात
उसके
शरीर
पर
मारता
है
और
तभी
वह
भुतिया
बच्चा
ली
के
पैर
से
चिपक
जाता
है
और
उसके
पैरो
को
जकटकर
उसके
जांघ
पर
काटता
है
।
ली
उस
बच्चे
को
धक्का
दे
कर
नीचे
गिरा
देता
है
और
एक
जोरदार
लात
मारकर
एक
रूम
में
धकेल
देता
है
और
तुरंत
ही
उस
कमरे
का
दरवाजा
बाहर
से
बंद
कर
देता
है
।
दरवाजे
को
बंद
करके
ही
भुतिया
बच्चा
बार
बार
दरवाजे
को
बहुत
तेज
तेज
खटकाता
है
।
ली
मसाई
के
पास
जाकर
उसे
उठाने
की
कोशिश
करता
है
।
पर
वह
नहीं
उठती
तभी
बाहर
का
दरवाजे
के
बगल
मे
एक
खिडकी
होती
है
जो
लकड़ी
से
बनी
हुई
थी।
ली
उठता
है
और
खिड़की
को
तोड़
देता
है
और
मसाई
को
वापस
से
उठाता
है
मसाई
उठ
जाती
है
तभी
ली
मसाई
को
खिड़की
से
बाहर
जाने
को
कहती
हैं
पर
मसाई
ली
को
छोड़
कर
जाने
से
मना
करती
हैं
।
पर
मसाई
को
ली
जबरदस्ती खिडकी
से
बाहर
निकलवा
देता
है
और
खुद
घर
के
अदर
रहता
है
तभी
अंदर
के
रूम
का
दरवाजा
टुटता
है
और
वह
भूतिया
बच्चा
बाहर
निकलता
है
और
ली
की
तरफ
बढ़ता
है
और
तभी
घर
की
सारी
ईटे
और
छोटे
छोटे
सारी
वस्तुएं ली
के
उपर
गिरती
है
जिसमें
से
कुछ
कांच
के
शीशे
ली
के
शरीर
में
घुस
जाता
है
जिसकी
वजह
से
ली
घायल
हो
जाता
है
और
उसका
खुन
बहने
लगता
है।
तभी
वह
बच्चा
ली
के
बह
रहे
खुन
को
पीना
शुरू
कर
दिया
और
ली
बेहोश
हो
जाता
है
।
Read Also: कर्ण पिशाचिनी या उर्वशी- एक सच्ची कहानी
ली
की
आँख
अगले
दिन
सुबह
हॉस्पिटल में
खुलती
हैं
।
और
वह
देखता
है
कि
मसाई
और
सियान
उसके
पास
बैठे
हुए
हैं
।
मसाई
ली
को
रेस्ट
करने
के
लिए
बोलती
है
और
ली
उन्हे
देख
रहा
था
।
तभी
ली
मसाई
से
पूछता
है
कि
तुम
वहां
कैसे
पहुंची
थी
तभी
मसाई
उसे
बताती
है
कि
वह
जब
रोड
से
जा
रही
थी
तभी
वह
भुतिया
बच्चा
वहा
मिला
था
जिसने
मसाई
को
घर
पर
छोड़ने
की
जिद
की
और
जब
मै
वहां
उस
घर
में
गई
तो
उस
भुतिया
बच्चे
ने
मुझे
कैद
कर
लिया
और
मुझे
अपनी
भुतिया
शक्तियों से
डराने
लगा
और
मुझे
बेहोश
कर
के
मेरी
आत्मा
को
निकालने की
कोशिश
भी
की
थी।
और
ये
वही
बच्चा
है
जो
लोगों
को
अपने
साथ
ले
जाकर
उनहे
मार
देता
है
।
ली
पूछता
है
कि
मैं
यहा
हास्पिटल कैसा
पहुंचा
तो
मसाई
उसे
बताती
है
कि
उस
घर
से
निकल
मै
पुलिस
के
पास
गई
और
पुलिस
ने
तुम्हे
बचाया
है
पर
वह
भूतिया
बच्चा
पुलिस
को
कही
नही
मिला।
Suggested stories:--
चैन सिंल्ग एक तिलिस्मी गांव- भूतिया कहानी
कर्ण पिशाचिनी या उर्वशी- एक सच्ची कहानी
कर्ण पिशाचिनी-एक अनोखी कहानी Part-2
कर्ण पिशाचिनी-एक अनोखी कहानी Part-3
कर्ण पिशाचिनी-एक अनोखी कहानी Part-4
Post a Comment